जब भी हम बीमार पड़ते है तो उस बीमारी से बचने के लिए दवाओं का सेवन करते है | अगर सही समय पर दवाएं न ली जाए तो बीमारी ज्यादा बढ़ जाती है और आगे जाकर हमारे शरीर को घातक परिणाम भुगतने पड़ते है | मगर कभी कभी कभी ऐसा होता है की हम दवा तो टाइम से ले लेते है मगर दवाएं असर नहीं करती है या उल्टा हमारे शरीर को नुक्सान पहुंचाती है ऐसा तब होता है जब हम उन दवाओं के साथ कुछ ऐसी चीजे खा लेते है जिनके कारण दवाओं का असर नहीं होता है या वो रिएक्शन कर जाती है | आज हम आपको 4 चीजे ऐसी बताएँगे जिन्हे दवा के साथ कभी भी नहीं खाना चाहिए | वो चार चीजे कौन कौन सी है आईये जानते है उनके बारें में...
दवाओं के साथ कभी भी नहीं खानी चाहिए ये चीजे शरीर को भुगतने पड़ सकते है घातक परिणाम
डेयरी की चीजे
जब भी आप दवाओं का सेवन करें तो आप डेयरी की चीजे बिलकुल भी ना खाये | क्योंकि दूध, पनीर, मक्खन और मलाई में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और मैग्नीशियम पाया जाता है जो की जो की दवा के असर को कम कर देते है | जब भी आप दवा खाये तो इन चीजों को बिलकुल भी न खाये | बिलकुल ठीक होने के बाद ही इन चीजों का सेवन करें |
डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट वैसे तो लोगो को बहुत पसंद होती है मगर जब भी आप ब्लड प्रेशर और अवसाद के इलाज की दवाओं का सेवन करें तो आप इस डार्क चॉकलेट का सेवन बिलकुल भी न करें नहीं तो आपको घातक परिणाम भुगतने पड़ सकते है |
खट्टे फल
फल खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है | फल हमारे शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक होते है मगर जब भी दवा खाये तो खट्टे फल तो बिलकुल भी ना खाये क्योंकि खट्टे फल खाने से दवाओं का 50 प्रतिशत असर कम हो जाता है इसलिए आप संतरा, अंगूर, नीबू, जैसे खट्टे फलो का सेवन बिलकुल भी न करें और नीबू , आम, और इमली का अचार भी न खाएं |
कॉफी
कॉफी एंटीसाइकोटिक दवाओं के असर को कर देती है इसलिए जब भी आप इन दवाओं का सेवन करें तो कॉफी बिलकुल भी ना पीए | कॉफी पीने से शरीर को हानि पहुँच सकती है | जो लोग ऐलर्जी की दवा और एल्ब्यूटेरोल दवा का सेवन करते है वो लोग कॉफी तो बिलकुल भी ना पीए |
ऊपर जो भी चीजे बताई गयी है उन चीजों का सेवन आप दवाओं के साथ बिलकुल भी न करें क्योंकि दवाओं के साथ इन चीजों का सेवन करने से दवाएं असर नहीं करती है और दवाएं रिएक्शन भी कर जाती है जिसके कारण हमारे शरीर को बुरे परिणाम भुगतने पड़ते है इसलिए आप दवाओं के साथ इन चीजों का सेवन बिलकुल भी न करें |